सऊदी अरब के एक राजनयिक पर दो नेपाली महिलाओं से कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। महिलाओं ने आरोप लगाया है कि राजनयिक उन्हें अगवा कर लिया और यहां एक फ्लैट में उनसे बार-बार बलात्कार किया। सहायक पुलिस आयुक्त राजेश ने बताया कि पीड़िताओं का आरोप है कि उन्हें पहले सऊदी अरब के जेद्दाह ले जाया गया जहां उनसे घरेलू काम कराया गया और वहां भी उनसे बलात्कार किया गया। महिलाओं के अनुसार कुछ समय पहले उन्हें गुड़गांव के इस फ्लैट में लाया गया जहां उस परिवार के मेहमानों ने भी उनसे बलात्कार किया। इस फ्लैट को दिल्ली स्थित सउदी दूतावास ने किराए पर ले रखा है।